बुलंदशहर के स्याना तहसील क्षेत्र में युवक पर लाखों मधुमक्खियां चिपकी हुई हैं लेकिन वे नुकसान नहीं पहुंचातीं मधुमक्खियां बरसात के मौसम में भोजन की कमी से जूझती हैं, राजेन्द्र उन्हें रोज भोजन कराकर मदद करता है राजेन्द्र का मधुमक्खियों के प्रति प्रेम और देखभाल उन्हें मधुमक्खियों का मित्र बनाती है