गोंडा में राष्ट्र कथा के दूसरे दिन रितेश्वर महाराज ने बृजभूषण शरण सिंह के दबदबे का उल्लेख किया. दबदबा शब्द सुनते ही पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच पर फूट-फूट कर करीब एक घंटे तक रोते नजर आए. रितेश्वर महाराज ने कहा कि राष्ट्र कथा का अधिकार उन्हीं को होना चाहिए जो राम और राष्ट्र के लिए समर्पित हों.