योगी आदित्यनाथ ने बरसात से पहले जलभराव रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन बांदा नगर पालिका प्रशासन ने इस पर उचित कार्रवाई नहीं की. बांदा के शंकर नगर, आजाद नगर और सेढू तलैया मोहल्लों में लगातार बारिश के कारण जलभराव से लगभग एक हजार मकान प्रभावित हुए हैं. जलभराव के कारण कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोग अपने घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं और कुछ पलायन कर चुके हैं.