उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन और उसके गिरोह पर धर्मांतरण के साथ-साथ जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप है। छांगुर बाबा के डर के कारण पीड़ित लोग सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन एसटीएफ, एटीएस और यूपी सरकार की कार्रवाई से लोग खुलकर सामने आ रहे हैं। एक विधवा महिला रहबरी खातून रब्बानी ने बताया कि छांगुर बाबा के गिरोह ने उनकी जमीन जबरन कब्जा करने की कोशिश की और उनके पुराने घर पर ताला लगा दिया।