बागपत के बिजरौल गांव के भारतीय सेना के जवान सुमित तोमर ने स्टंट राइडिंग में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है सुमित ने बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर बाइक को दोनों हाथ छोड़कर 1714 मीटर तक दौड़ाकर रिकॉर्ड तोड़ा है उनके द्वारा बनाया गया नया रिकॉर्ड स्वीडन के राइडर इलॉइट के 918 मीटर के पुराने रिकॉर्ड से बेहतर है