अलीगढ़ में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी कराने वाली 64 महिलाएं फिर से गर्भवती हो गईं स्वास्थ्य विभाग ने मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन पांच महिलाओं के दावे नियमों के कारण खारिज किए गए गर्भधारण की सूचना 90 दिनों के भीतर देना अनिवार्य है, और नियम पालन न होने पर दावे निरस्त किए गए हैं