आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा-21 पर दीपावली बोनस न मिलने से कर्मचारी नाराज होकर टोल गेट खोलकर धरना दे दिया श्रीसांई और दातार कंपनी के कर्मचारी बोनस भुगतान में देरी के कारण रविवार रात करीब दस घंटे तक हड़ताल पर रहे धरने के दौरान हजारों वाहन बिना टोल टैक्स दिए एक्सप्रेसवे से गुजरे, जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ