यूपी में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिर रही है. बीते दो दिनों में 28 लोगों की जान जा चुकी है. आकाशीय बिजली गिरने से कई घर जल कर राख हो गए. खेत में लगी फसल भी स्वाहा हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते तीन सालों में औसतन 300 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी जानमाल के नुकसान को कम करने के उपायों पर विचार कर रहे हैं. इसको लेकर ही उन्होंने इसरो चीफ से मुलाकात की.