जीएसटी रिफॉर्म के बाद छोटी कारों पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करदिया गया है टाटा मोटर्स ने नई टैक्स दरों के अनुसार नेक्सॉन सहित कई मॉडलों पर बंपर छूट की जानकारी दी है नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, वहीं पंच, टियागो, अल्ट्रोज जैसी कारों पर भी भारी बचत होगी