प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे धुएं से राहत मिली. पीएम किसान योजना के माध्यम से छोटे और गरीब किसानों को हर साल छह हजार रुपये सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाते हैं. आयुष्मान भारत योजना गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है, जिससे आर्थिक बोझ कम हुआ.