मदर डेयरी ने GST कटौती के बाद दूध, घी, बटर, पनीर और आइसक्रीम समेत कई उत्पादों के दाम घटा दिए हैं. UHT दूध की कीमतें ₹77 से ₹75 रुपये कर दी गई है. 500 ग्राम बटर का दाम 305 से 285 कर दिया गया है. इसी तरह तमाम प्रॉडक्ट्स के दाम कम किए गए हैं. कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर पूरी जानकारी दी है.