भारत में त्योहारों का सीजन गणेश चतुर्थी से शुरू होकर दिवाली, छठ, क्रिसमस और नव वर्ष तक चलता है त्योहारी मौसम में खरीदारी, खाने-पीने और ट्रेवलिंग के खर्चों को कम करने के लिए सही क्रेडिट कार्ड जरूरी हैं एसबीआई कार्ड प्राइम ट्रेवलिंग, खाने-पीने और किराने के सामान पर अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है