वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अब तक करीब 35 लाख इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं, जबकि लगभग 32 लाख रिटर्न वेरिफाई भी हो चुके हैं. इनकम टैक्स विभाग ने रिटर्न फाइलिंग की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया है. इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर फर्जी मैसेज और ईमेल से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि विभाग कभी भी व्हाट्सएप या थर्ड-पार्टी लिंक के माध्यम से संपर्क नहीं करता.