सोने का भाव दिवाली के बाद से करीब 7 हजार रुपये प्रति तोला गिरकर सवा लाख रुपये के करीब पहुंच गया है चांदी के भाव भी गिरावट में है और दिवाली बाद से दिल्ली में प्रति किलो 17 हजार रुपये तक नीचे आ चुका है निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं और एक्सचेंज से निकासी कर रहे हैं, इससे पीली धातु में नरमी देखी जा रही है.