धनतेरस के अवसर पर नई बाइक खरीदते समय प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन करना किसी भी समस्या से बचाव के लिए आवश्यक होता है बाइक के इंजन और चेसिस नंबर, इनवॉइस, रजिस्ट्रेशन और वारंटी दस्तावेजों को मिलान करके जांचना चाहिए बाइक के पेंटवर्क, बॉडी पैनल के गैप्स, हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर और हॉर्न की पूरी तरह से जांच करनी चाहिए