DDA ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कर्मयोगी आवास योजना 2025 शुरू की है जिसमें 25% की छूट दी जा रही है योजना के तहत नरेला सेक्टर A1 से A4 में कुल 1168 फ्लैट्स उपलब्ध हैं जिनमें 1BHK, 2BHK और 3BHK शामिल हैं आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और फ्लैट बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होकर 31 मार्च 2026 तक चलेगी