पोलैंड की इगा स्वियाटेक ने शनिवार को विंबलडन 2025 महिला एकल फाइनल में यूएसए की अमांडा अनिसिमोवा पर 6-0, 6-0 से शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. 1911 के बाद ये पहला मौक़ा है जब किसी खिलाड़ी ने बिना कोई गेम गंवाए खिताब अपने नाम कर लिया. इगा ने 57 मिनट में यह मैच जीता है. यह स्विएटेक का छठा ग्रैंड स्लैम और पहला विंबलडन है. 8 साल में लगातार 8वीं बार विंबलडन का नयी महिला चैंपियन खिलाड़ी मिली है.