दिलीप जोशी ने 45 दिनों में बिना एक्सट्रीम डाइट या जिम के 16 किलो वजन कम किया है, जो उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला है. उन्होंने वजन घटाने के लिए रोजाना 45 मिनट दौड़ने को अपनी फिटनेस दिनचर्या का मुख्य हिस्सा बनाया और इसे निरंतर जारी रखा. दिलीप जोशी को प्रेरणा 1992 की गुजराती फिल्म हुन हुंशी हुंशीलाल में वैज्ञानिक की भूमिका से मिली थी, जिसके लिए उन्हें वजन कम करना पड़ा था.