पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों ने भारत की महिला टीम को बधाई दी और उनसे पाकिस्तान को सीखने की नसीहत भी दे डाली. शोएब अख्तर ने भारत को बधाई दी और बोले, "ऐसा न हो कि ये कहा जाए कि पाकिस्तान कभी क्रिकेट खेलने वाला देश था." रमीज बोले- हमें भारत से सीखना होगा कि महानता की प्रक्रिया कैसे विकसित की जाती है और उसमें क्या चीजें होती हैं.