जैसलमेर के देगराय ओरण और आसपास के लगभग 20 गांवों में पिछले 15 दिनों से ऊंटों में अज्ञात बीमारी फैल रही है इस बीमारी के कारण ऊंट तीन से चार दिनों में खाना-पीना बंद कर शरीर सिकुड़ने के बाद मर जाते हैं अब तक इस बीमारी से 30 से अधिक ऊंटों की मौत हो चुकी है, जिससे ऊंटपालक गंभीर संकट में हैं