राजस्थान के टोंक जिले के दूनी गांव में दूणजा माता देवी को शराब का भोग लगाया जाता है. इस मंदिर का इतिहास लगभग 900 साल पुराना है और यह गुरु द्रोणाचार्य की तपस्या से जुड़ा माना जाता है. भक्त अपनी मुराद पूरी होने पर शराब की बोतल लेकर आते हैं और पुजारी के माध्यम से माता को शराब चढ़ाते हैं.