झालावाड़ में बच्चों के बिस्किट के पैकेट से पाकिस्तानी झंडा और 14 अगस्त जश्ने आज़ादी लिखे गुब्बारे मिले हैं स्थानीय परिवार ने गुब्बारा फुलाने पर आपत्तिजनक सामग्री देखकर पुलिस और पड़ोसियों को तुरंत सूचित किया था हिंदू संगठनों ने इस घटना को राष्ट्र विरोधी साज़िश बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है