पुष्कर मेले में मारवाड़ी नस्ल की 31 महीने की घोड़ी नगीना अपनी वंशावली और प्रतियोगिताओं की जीत से चर्चा में है नगीना की ऊंचाई 65 इंच है और उसने करीब एक लाख घोड़ों में पांचवां स्थान हासिल कर पांच बार शो की विनर रही है नगीना के मालिक गोरा भाई ने 55 लाख रुपए की बोली ठुकरा दी है और उसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई है