जयपुर में दिवाली के अवसर पर अंजली जैन के आउटलेट पर स्वर्ण प्रसादम नामक देश की सबसे महंगी मिठाई पेश की गई है स्वर्ण प्रसादम मिठाई में केसर, चिलगोजा और शुद्ध स्वर्ण भस्म का उपयोग होता है जो इसे सुनहरा और आकर्षक बनाता है एक पीस मिठाई की कीमत लगभग तीन हजार रुपये है और इसे ज्वेलरी बॉक्स जैसे भव्य पैकेजिंग में उपलब्ध कराया जाता है