जयपुर के पुलिस थाने के स्टाफ ने कुक हिम्मत कंवर की बेटी गामिनी कंवर की शादी में मामा-नाना बनकर हिस्सा लिया पुलिस परिवार ने मिलकर ₹6.21 लाख का भात भरा जिसमें नकद राशि, जेवर और गृहस्थी के जरूरी सामान शामिल थे SHO नवरत्न धोलिया के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विवाह स्थल पर पैदल मार्च किया