पंजाब में बाढ़ के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं और राहत पुनर्निर्माण के लिए सफाई महाअभियान चलाया जा रहा है. 14 से 23 सितंबर तक इस अभियान में 2300 से अधिक गांवों और शहरी वार्डों को एक साथ साफ करने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान में 1000 से अधिक कर्मचारी, 200 ट्रैक्टर-ट्रालियां, 150 जेसीबी मशीनें और सैकड़ों हेल्थ वर्कर्स लगे हैं.