CBI ने पंजाब के पूर्व IPS अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की लुधियाना और पटियाला के समराला, मच्छीवाड़ा, सरगोधा कॉलोनी, न्यू मोटी बाग, लोअर मॉल में दबिश दी गई जांच में भुल्लर के करीबी और कथित बेनामीदारों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई है