जापानी मुक्केबाज शिगेतोशी कोटारी और हिरोमासा उराकावा की मस्तिष्क में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हुई. दोनों मुक्केबाजों ने टोक्यो के कोराकुएन हॉल में अलग-अलग मुकाबलों में हिस्सा लिया था, जहां वे घायल हुए. शिगेतोशी कोटारी का मुकाबला यामातो हाटा से था, जो 12 राउंड तक ड्रॉ रहा और बाद में कोटारी बेहोश हो गए.