पंजाब की 16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने गुवाहाटी में बैडमिंटन वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है भारत ने 2008 के बाद वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में कोई गोल्ड मेडल नहीं जीता है, तन्वी तीसरी महिला पदक विजेता हैं फाइनल मैच में तन्वी थाइलैंड की आन्यापत फिचितप्रीचसक से सीधे गेम में हार गईं और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा