टोक्यो ओलिंपिक्स में नीरज चोपड़ा ने 125 साल बाद जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. डायमंड लीग से पहले नीरज ने कहा है कि जापानी भाषा के सिर्फ दो शब्द आते हैं. कोनिचिवा और अरिगातो. जापानी भाषा के शब्द कोनिचिवा का मतलब है- हैलो या नमस्ते, जबकि अरिगातो का मतलब है- धन्यवाद.