मोहम्मद यासिर ने अंडर14 सब-जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जम्मू-कश्मीर का नाम ऊंचा किया यासिर ने 52-55 किलोग्राम वर्ग में पांच मुकाबले जीतकर मणिपुर के प्रतिद्वंद्वी को हराया सफलता के पीछे कोच इश्तियाक मलिक की मेहनत और राजौरी के खेलो इंडिया बॉक्सिंग सेंटर की सुविधाएं मानी जा रही हैं