भारत ने कोरिया को हराकर चौथी बार एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता और वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया. 1975 में भारत ने पहली बार हॉकी वर्ल्ड कप जीता था, तब पाकिस्तान को फाइनल में दो के मुकाबले एक गोल से हराया था. पूर्व कप्तान अशोक कुमार ने कहा कि एशिया कप जीतने से भारत को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बेहतर समय मिलेगा.