दिल्ली हाफ मैराथन 2005 में शुरू हुआ और अब तक 20 वर्षों में यह भारत का सबसे बड़ा और तेज़ हाफ मैराथन आयोजन बन चुका है. इस मैराथन में लगभग चालीस हजार प्रतिभागी विभिन्न दूरी की दौड़ जैसे हाफ मैराथन, ग्रेट दिल्ली रन, वरिष्ठ नागरिकों और व्हीलचेयर दौड़ में हिस्सा लेते हैं. डबल ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता केन्या के एल्यूड किपचोगे भी इस मैराथन में भाग लेकर इसकी लोकप्रियता और रौनक बढ़ा चुके हैं.