पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता बुला के घर से उनके 120 गोल्ड मेडल और डेढ़ सौ से अधिक मेडल चोरी हो गए हैं. चोरी की घटना में बुला चौधरी के घर में तोड़-फोड़ की गई और उनकी जिंदगी की सारी कमाई लूट ली गई है. बुला चौधरी के अर्जुन पुरस्कार और तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार की ट्रॉफी चोरी नहीं हुई.