ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में पार्क के पास कार के नीचे से 27 साल की युवती दीपा का शव मिला है. दीपा महोबा जिले की पिपरी की निवासी थी और नोएडा के सेक्टर-60 में कॉल सेंटर में कार्यरत थी. युवती अपने दो छोटे भाइयों की जिम्मेदारी संभाल रही थी तथा परिवार की सबसे बड़ी संतान थी.