दहिसर पुलिस ने मुख्यमंत्री कोटे में सस्ते MHADA फ्लैट और दुकानों का झांसा देकर 27 लाख रुपये की ठगी करने वाले राज हीरालाल शाह को गिरफ्तार किया है। राज शाह ने खुद को सरकारी संपर्कों वाला बताकर कई लोगों को MHADA की फर्जी योजनाओं के नाम पर ठगा और उनसे बड़ी रकम वसूली। शिल्पा कोंडेकर ने अपने परिवार के नाम पर फ्लैट और दुकान के लिए आवेदन किया, लेकिन 27 लाख रुपये देने के बाद भी कोई संपत्ति नहीं मिली।