साल 2026 में होने जा रहा बीएमसी चुनाव 75,000 करोड़ रुपये के बजट और मुंबई की सत्ता पर कब्जे की लड़ाई है. ठाकरे भाइयों का साथ आना और बीजेपी-शिंदे गठबंधन ने चुनाव को हाई-वोल्टेज बना दिया है. ट्रैफिक, बाढ़ और विकास जैसे मुद्दों पर मुम्बईकर जो फैसला लेंगे उसका राजनीतिक असर देशभर में पड़ेगा.