मुंबई की माहिम खाड़ी में मंगलवार दोपहर दो लोगों ने पानी में छलांग लगा दी, जिनमें एक ट्रांसजेंडर शामिल था. छलांग लगाने वालों की पहचान इर्शाद आसिफ और कलंदर अल्ताफ खान के रूप में हुई, दोनों बांद्रा पश्चिम के निवासी है. दोनों के बीच खाड़ी पुल पर बहस हुई थी, जिसके बाद इर्शाद ने पहले छलांग लगाई और कलंदर ने उसे बचाने के लिए कूद गया