राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 10.5 किलो 24 कैरेट विदेशी सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 12.58 करोड़ रुपए है. DRI ने बांग्लादेशी, श्रीलंकाई नागरिक, एयरपोर्ट कर्मचारी, हैंडलर और मास्टरमाइंड सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया.