बेलापुर जेटी के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल खाड़ी में गिरने से एक युवक लापता और दूसरा सुरक्षित बचा है. लापता युवक की पहचान अर्थव शेलके के रूप में हुई है और उसकी तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बचाए गए युवक श्रेयस जोग को दमकल विभाग की टीम ने समय पर सुरक्षित बाहर निकाला .