महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में अक्कलकुवा-मोलगी मार्ग पर स्कूल बस 100 से 150 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. दुर्घटना में एक छात्र की मौत हुई और लगभग बीस से तीस छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसा आमलिबारी इलाके के देवगोई घाट में हुआ, जो तेज मोड़ और खराब सड़क स्थिति के कारण एक्सीडेंट प्रोन जोन है.