मुंबई में गणेशोत्सव सबसे बड़ा त्योहार है, जिसमें दस दिनों तक भव्य समारोह और झांकियां लगाई जाती हैं. चेंबूर के सह्याद्री क्रीड़ा मंडल का गणपति प्रतिमा छोटा राजन से जुड़ा हुआ है, जो अंडरवर्ल्ड डॉन था. छोटा राजन के दुबई चले जाने के बाद भी गणेशोत्सव के दौरान उनके दर्शन की अफवाहें उड़ती रखती थीं.