महाराष्ट्र के ठाणे में MNS पार्टी ऑफिस में एक हिंदी भाषी महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है. ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन पर हिंदी भाषी महिला और MNS कार्यकर्ता के पति के बीच धक्का-मुक्की विवाद हुआ था. MNS कार्यकर्ता स्वरा कटे ने महिला को पार्टी ऑफिस बुलाकर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई और फिर थप्पड़ मारा.