मुंबई की ड्रग क्वीन रोमा आरिफ शेख उर्फ पगली को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक साल के लिए कोल्हापुर जेल भेजा गया है. रोमा शेख पर पहले से कुल आठ गंभीर ड्रग तस्करी के मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं. जमानत मिलने के बाद भी रोमा ने ड्रग तस्करी का कारोबार फिर से शुरू कर दिया था.