मुंबई में सोमवार को CNG पाइपलाइन के टूटने से ऑटो, टैक्सी और बसों के परिचालन में भारी दिक्कत आई. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई CNG पंप कम दबाव या बंद होने से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी नजर आई. ओला, उबर जैसे ऐप आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों के वाहन भी सीएनजी कमी से प्रभावित होकर संचालन बाधित हुए.