मुंबई के कुर्ला के पास बेस्ट की 332 नंबर बस में एक युवक रिवॉल्वर लेकर घुस गया था बस में सवार राहुल राज ने कंडक्टर और यात्रियों को धमकाते हुए बस को अगवा करने की कोशिश की पुलिस ने बस को घेर कर राहुल पर पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल होकर बाद में मरा