मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर कॉलेज लेक्चरर आलोक सिंह की चाकू मारकर हत्या हुई, विवाद के बाद आरोपी ने हमला किया आलोक की बहन पूजा सिंह ने बताया कि उनका भाई बहुत नेक और सहनशील था, जो कभी किसी से लड़ता नहीं था हत्या के दिन आलोक जल्दी घर लौट रहा था क्योंकि उसकी पत्नी का बर्थडे था, जिसे वह मनाना चाहता था