मुंबई के माटुंगा इलाके में आरोपियों ने खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर एक व्यापारी को ठग लिया. आरोपियों ने काले कागज और केमिकल से 500 रुपये का नकली नोट बनाने का नाटक कर अक्षय का भरोसा जीता. आरोपियों ने बैंक में नकली नोट जमा कराकर उसे असली साबित करने का दिखावा किया और रकम ऐंठी.