मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर कस्टम्स जोन-III ने . छापेमारी कर तस्करों की कई कोशिशें नाकाम कीं ताशकंद से आए यात्री के बैग से 7.1 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब 7.1 करोड़ रुपये बताई गई. तीन यात्रियों के बैग से कुल 42 किलो से अधिक हाइड्रोपोनिक वीड बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.