मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तीन दिनों में ड्रग्स और वाइल्डलाइफ तस्करी के आठ बड़े मामले पकड़े हैं. विभाग ने 44 किलो से अधिक हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 44 करोड़ है. विदेशी जीवों की तस्करी के मामले में कई दुर्लभ जीव जैसे पैकमैन फ्रॉग, टारेंटयुला और विभिन्न सांप बरामद किए गए.